20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में इंजीनियरिंग कॉलेज का रास्ता साफ, हाइ पावर कमेटी ने कैबिनेट को भेजा सहमति पत्र

– केंद्र सरकार ने दो माह पूर्व 13 करोड़ की राशि स्वीकृत की है – कैबिनेट से स्वीकृति के बाद फरवरी में टेंडर होने की संभावना संवाददाता, गोड्डा गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर गोड्डा में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है. हाइ पावर कमेटी ने कॉलेज निर्माण को लेकर […]

– केंद्र सरकार ने दो माह पूर्व 13 करोड़ की राशि स्वीकृत की है

– कैबिनेट से स्वीकृति के बाद फरवरी में टेंडर होने की संभावना

संवाददाता, गोड्डा

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर गोड्डा में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है. हाइ पावर कमेटी ने कॉलेज निर्माण को लेकर स्वीकृति दे दी है. गुरुवार को हाइ पावर कमेटी ने सहमति पत्र कैबिनेट को भेज दिया है. कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद गोड्डा में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा.

बताया गया कि दो माह पूर्व ही केंद्र सरकार ने 13 करोड़ की राशि कॉलेज निर्माण को लेकर रिलीज कर दी है. इस बीच हाइ पावर कमेटी की मोहर लग जाने के बाद कॉलेज निर्माण का मार्ग और प्रशस्त हो गया है. बताते चलें कि इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण का कार्य गोड्डा में होना है. कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन जमीन चयन कर आगे की कार्रवाई करेगा.

कहते हैं सांसद

कैबिनेट में स्वीकृति के बाद फरवरी में कॉलेज निर्माण के लिए टेंडर निकाला जायेगा. उसके बाद कॉलेज का निर्माण शुरू हो जायेगा. इसके लिए पूर्व में ही केंद्र सरकार ने 13 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर दी है.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें