गोड्डा : सांसद निशिकांत को धमकी, शिकायत दर्ज

गोड्डा : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की हत्या की साजिश की जा रही है. इस संबंध में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आकाश सिंह ने नगर थाने में शिकायत की है. मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के बलसारा निवासी बजरंगी महथा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी भूतनाथ यादव, पंचायत समिति सदस्य अचाटो निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 8:46 AM
गोड्डा : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की हत्या की साजिश की जा रही है. इस संबंध में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आकाश सिंह ने नगर थाने में शिकायत की है. मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के बलसारा निवासी बजरंगी महथा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी भूतनाथ यादव, पंचायत समिति सदस्य अचाटो निवासी चंद्रशेखर यादव व रिखिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मनियाटांड़ निवासी सुधीर दास सहित पांच अज्ञात को आरोपी बताया गया है.
आकाश ने कहा है कि तीन फरवरी को सभी आरोपियों ने मिल कर साजिश के तहत ग्रामीणों को सलैया गांव में इकट्ठा किया. वहां जुटी भीड़ के बीच में खुलेआम जान लेने की नीयत से सांसद के खिलाफ युवकों व ग्रामीणों को उकसाया गया. उस दौरान वे लोग राष्ट्र-द्रोह की भाषा का प्रयोग कर रहे थे. मौके पर कई लोग हथियार से भी लैस थे. यह भी कहा है कि चारों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में कई थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version