गोड्डा : मेहरमा में बर्ड फ्लू के कारण मुर्गा व कौआें की मौत के बाद से जिले से भेजी गयी रिपोर्ट पर केंद्रीय टीम सोमवार को गोड्डा पहुंची. चार सदस्यीय टीम ने सिविल सर्जन डाॅ आरडी पासवान के साथ डीसी से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी ली. डीसी किरण कुमारी पासी के निर्देश पर डीडीसी सुनील कुमार व एसी अनिल कुमार तिर्की से भी जानकारी लेने के बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.
सीएस ने बताया कि अस्पताल में रोगी वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, दवा की व्यवस्था के अलावा आपात स्थिति से निबटने के लिए की गयी व्यवस्था आदि के बारे में जाना. सीएस ने बताया कि ऐसा एक भी मरीज अब तक नहीं आया है, जो बर्ड फ्लू से पीड़ीत हो.