विद्युत विभाग को सरकार ने दुधारू गाय बना दिया

झाविमो का बिजली पर आंदोलन. गोड्डा में प्रदीप यादव ने किया विद्युत सब स्टेशन का घेराव, कहा निर्बाध बिजली मुद्दे पर झाविमो का प्रदेश में 110 सब-डिवीजन का घेराव गोड्डा : शनिवार को गोड्डा विद्युत सब-स्टेशन का घेराव विपक्ष के नेता सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने झाविमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया. विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 5:51 AM

झाविमो का बिजली पर आंदोलन. गोड्डा में प्रदीप यादव ने किया विद्युत सब स्टेशन का घेराव, कहा

निर्बाध बिजली मुद्दे पर झाविमो का प्रदेश में 110 सब-डिवीजन का घेराव

गोड्डा : शनिवार को गोड्डा विद्युत सब-स्टेशन का घेराव विपक्ष के नेता सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने झाविमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया. विभाग घेराव के क्रम में प्रदीप यादव ने पत्रकारों से कहा कि विद्युत लचर व्यवस्था से जनता त्रहिमाम है. सरकार ने विद्युत विभाग को दुधारू गाय बना कर रख दिया है. फ्रेंचाइजी व्यवस्था कायम कर कमीशनखोरी प्रथा को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है. इस मुद्दे को लेकर झारखंड विकास मोरचा की ओर से पूरे प्रदेश में 110 सब-डिवीजन का घेराव किया गया.

उन्होंने कहा : 16 लाख का पेमेंट भुगतान वाले विद्युत सब स्टेशनों में 16 कर्मी तक नहीं है. पैरवी व पैसे के खेल से विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग का कार्य सरकार खुले आम कर रही है. सरकार व विभाग घोषणा से कम विद्युत आपूर्ति कर रही है. जिसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली चाहिए.

सात दिनों का दिया अल्टीमेटम : प्रदीप यादव ने कहा : 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के मामले में विभाग को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर अगली कार्रवाई के तहत उपायुक्त का घेराव किया जायेगा. इसके बाद राजधानी तक आंदोलन कर प्रदर्शन किया जायेगा.

घेरे गये कार्यपालक अभियंता : घेराव के क्रम में कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद को घेरा गया. विधायक प्रदीप यादव के सामने कार्यपालक अभियंता कार्यकर्ताओं के घेरे में घंटों रहे. श्री यादव ने कार्यपालक अभियंता को बिजली में सुधार करने का निर्देश देकर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने की बातें कही गयी. इस दौरान जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, महिला अध्यक्षा वेणू चौबे, सीताकांत कुशवाहा, अमिरूल अंसारी, दिलीप साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version