मोरडीहा पंचायत में बिना काम किये ही निकाल लिए सात लाख
ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 की योजनाओं का सोशल ऑडिट राज्य स्तरीय टीम ने किया. मोरडीहा पंचायत में मनरेगा के तहत किये गये कार्य का बड़ा मामला सामने आया है. ऑडिट टीम में शामिल शंकर दास (डीआरपी), अशोक कुमार मंडल (भीआरपी) ने बताया की पंचायत में कुल 45 डोभा का […]
ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 की योजनाओं का सोशल ऑडिट राज्य स्तरीय टीम ने किया. मोरडीहा पंचायत में मनरेगा के तहत किये गये कार्य का बड़ा मामला सामने आया है. ऑडिट टीम में शामिल शंकर दास (डीआरपी), अशोक कुमार मंडल (भीआरपी) ने बताया की पंचायत में कुल 45 डोभा का निर्माण किया गया है.
जिसमें 21 डोभा में कार्य से अधिक की निकासी की गयी है. लगभग 100 योजना में बिना मापी पुस्तिका का लगभग ग्यारह लाख सोलह हजार एक सौ चौबीस रुपये का भुगतान किया गया है. जबकि आॅडिट में कई जॉब कार्ड का नवीकरण नहीं किया गया है, मजदूरों के किये गये भुगतान का एम आर प्राप्त नहीं हुआ है.
पशु शेड के नाम पर 97 हजार से अधिक की हो गयी निकासी
वहीं टीम के सदस्यों ने बताया कि पंचायत में बिना पशु शेड निर्माण किये ही पशु शेड व बकरी शेड के नाम पर 97 हजार से अधिक का निकासी कर लिया गया है. कहा कि कार्य से अधिक राशि निकासी के मामले में पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव व कनीय अभियंता दोषी है.
जहां कार्य से अधिक लगभग सात लाख का निकासी किया गया है. जन सुनवाई के दौरान उपस्थित ग्रामीण व पंचायत समिति सदस्य गनोरी साह मौजूद थे. ग्रामीण की निगाह योजना से संबंधित कार्य से अधिक निकासी को लेकर था. मौके पर टीम के बसंत राय, सुनीता किस्कू, टीम लीडर सुनीता सोरेन,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थ