गोड्डा : गोड्डा डीसी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सुंदरपहाड़ी प्रखंड के विभिन्न योजनाओं की जांच तथा स्थिति के भौतिक निरीक्षण को लेकर बनाये गये सात सदस्यीय टीम द्वारा जांच की गयी.पदाधिकारियों की टीम ने सुंदरपहाड़ी के स्वास्थ्य केंद्रों की जांच की. जांच में पाया कि सभी कर्मी व व्यवस्था लगभग ठीक है.
जबकि आधे दर्जन स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या से मात्र 10 प्रतिशत बच्चे ही उपस्थित हो पाये. कुछ विद्यालय में शिक्षक भी देर से पहुंचे थे तथा कुछ अनुपस्थित पाये गये. आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पोषाहार तथा उपस्थिति से अधिकारी व पदाधिकारी नाराज हुए. कई पंचायत भवन की हालत भी खराब पायी गयी तथा कुछ का काम अब तक अधूरा पाया गया. मनरेगा कार्यो की जांच के दौरान विभिन्न योजनाओं में अनियमितता पायी गयी. इसकी रिपोर्ट की जायेगी.