टांगी से की पत्नी की हत्या

सुंदरपहाड़ी में आपसी विवाद बना मौत का कारण... गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के सलपतरा गांव में मंगलवार तड़के आदिवासी महिला की हत्या कर दी गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सलपतरा गांव में संझली मुमरू (40) की हत्या पति मांझी मरांडी द्वारा गरदन में टांगी से वार कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 4:46 AM

सुंदरपहाड़ी में आपसी विवाद बना मौत का कारण

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के सलपतरा गांव में मंगलवार तड़के आदिवासी महिला की हत्या कर दी गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सलपतरा गांव में संझली मुमरू (40) की हत्या पति मांझी मरांडी द्वारा गरदन में टांगी से वार कर दिया गया.

क्या है मामला

मृतका के पिता होपा मुमरू ने बताया कि उसकी बेटी संझली मुमरू व उसके पति मांझी मरांडी सलपतरा स्थित घर में थे. दामाद द्वारा बेटी को ससुराल ले जाने का दबाव बनाया जा रहा था. इस बीच दोनों में कहा सुनी हुई और विवाद बढ़ गया. मांझी मरांडी द्वारा घर में रखी टांगी से संझली मुमरू के गरदन पर वार कर दिया गया. मारने के बाद पति फरार हो गया.

हत्यारोपी रामपुर का

जानकारी के अनुसार हत्यारोपी पति मांझी मरांडी सुंदरपहाड़ी थाना के रामपुर गांव का रहने वाला है. वह फरार है.

सलपतरा पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस सलपतरा गांव पहुंची व घायल आदिवासी महिला को तुरंत सदर अस्पताल भेजा. रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. महिला की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.