पेड़ से गिरा आदिवासी युवक, हालत गंभीर

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के तिलाबाद गांव के बहियार में ताड़ का डमोला काटने पेड़ पर चढ़े आदिवासी युवक सतेंद्र टुडू पेड़ से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को सतेंद्र ताड़ का डमोला काटने पेड़ पर चढ़ा था डमोला काटने के क्रम में उसका पैर फिसल गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 6:29 AM

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के तिलाबाद गांव के बहियार में ताड़ का डमोला काटने पेड़ पर चढ़े आदिवासी युवक सतेंद्र टुडू पेड़ से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को सतेंद्र ताड़ का डमोला काटने पेड़ पर चढ़ा था डमोला काटने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से गिर गया.

परिजनों ने आनन-फानन में युवक को लेकर सुंदरपहाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉ विनय कुमार द्वारा युवक का इलाज किया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गयी है. युवक के सिर में अत्यधिक चोट लगने से रक्तस्नव जारी है. परिजनों ने बताया कि इलाज के लिये बाहर ले जाने लायक पैसे नहीं है. परिजनों ने बताया कि तिलाबाद में युवक का घर है. उसके घर का छप्पर उजड़ गया है. इसी के लिए ताड़ का डमोला काटने गया था.

Next Article

Exit mobile version