परिजनों ने किया हंगामा
सदर अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत गोड्डा : सदर अस्पताल में रविवार की देर रात प्रसव के बाद महिला की मौत हो गयी. इसे विरोध में सोमवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन, नर्स व डॉक्टर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उनपर कार्रवाई करने […]
सदर अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत
गोड्डा : सदर अस्पताल में रविवार की देर रात प्रसव के बाद महिला की मौत हो गयी. इसे विरोध में सोमवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन, नर्स व डॉक्टर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उनपर कार्रवाई करने की मांग की. सदर प्रखंड के हरिपुर गरबन्ना गांव निवासी फुल कुमारी को प्रसव क लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. रात तीन बजे उसे शिशु को जन्म दिया. इसके बाद अचानक फुल कुमारी की तबीयत बिगड़ गयी.
इसकी सूचना चिकित्सक को दी गयी, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंचे और उपचार के अभाव में उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से आक्रोशित मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी की और नर्स व चतुर्थवर्गीय कर्मियों तथा ड्यूटी से गायब चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. वहीं अस्पताल में हंगामा की सूचना मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे. वहीं नगर थाना प्रभारी विमल कुमार, एएसआइ अरविंद सिंह व अनिल सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया.
ड्यूटी से गायब रही महिला चिकित्सक : रविवार रात को अस्पताल में महिला चिकित्सक के तौर पर डॉ उषा सिंह ड्यूटी में थी. वह अस्पताल से गायब थी.