गोड्डा: समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक डीसी राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभाग की खामियों का बड़ा लिस्ट सीएस डॉ सीके शाही के पास रखा.
प्रखंड के खराब प्रदर्शन पर फटकार लगाते हुए मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं प्रखंड प्रभारियों से बारी-बारी कर रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट को देखकर डीसी ने संबंधित प्रखंड प्रभारियों के वेतन पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश सीएस श्री शाही को दिया. जिले में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम, बंध्याकरण, संस्थागत प्रसव एवं प्रसव से पूर्व जांच कराये जाने के आकड़ों पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्था में सुधार की बात कही.