25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी वाहनों के प्रवेश से लोग परेशान

गोड्डा: शहर में इन दिनों यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. शहर की सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है. शहर में ओवर लोडेड वाहनों का परिचालन बेरोक टोक किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कहलगांव एनएच पर बड़े पुल के ध्वस्त हो जाने से सैकड़ों ओवर लोडेड वाहन पीरपैंती-महगामा होकर गोड्डा शहरी […]

गोड्डा: शहर में इन दिनों यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. शहर की सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है. शहर में ओवर लोडेड वाहनों का परिचालन बेरोक टोक किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार कहलगांव एनएच पर बड़े पुल के ध्वस्त हो जाने से सैकड़ों ओवर लोडेड वाहन पीरपैंती-महगामा होकर गोड्डा शहरी क्षेत्र से रोजाना गुजरते हैं. इससे शहरी यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है.

शहर में नो इंट्री के चलते बड़े-बड़े वाहनों की कतार कङिाया पुल से लेकर हरना चौक तक लगी रहती है. ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. वहीं गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर शहरी क्षेत्र में टोल टैक्स की वसूली के लिये लगे बैरियर से छात्र-छात्राओं सहित शहर वासियों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर पर शिवम सिनेमा हॉल के पास संवेदक द्वारा बैरियर लगा कर टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. शिक्षकों ने बताया कि इस मार्ग पर कई सरकारी व निजी स्कूल का संचालन किया जाता है, जिसमें हजारों बच्चे पठन-पाठन के लिये आते हैं. ऐसे में दुर्घटना का भय बना रहता है.

‘‘ शहर के बीचों बीच लगे बैरियर को हटाने का निर्देश दिया जायेगा. एनएच है तो वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगायी जा सकती है. क्षतिग्रस्त पुलों पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को दी जा रही है.’’

-राजेश कुमार शर्मा, डीसी गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें