डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा प्रखंड प्रभारियों का रोका वेतन

गोड्डा: समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक डीसी राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभाग की खामियों का बड़ा लिस्ट सीएस डॉ सीके शाही के पास रखा. प्रखंड के खराब प्रदर्शन पर फटकार लगाते हुए मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं प्रखंड प्रभारियों से बारी-बारी कर रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट को देखकर डीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 10:49 AM

गोड्डा: समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक डीसी राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभाग की खामियों का बड़ा लिस्ट सीएस डॉ सीके शाही के पास रखा. प्रखंड के खराब प्रदर्शन पर फटकार लगाते हुए मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं प्रखंड प्रभारियों से बारी-बारी कर रिपोर्ट मांगी.

रिपोर्ट को देखकर डीसी ने संबंधित प्रखंड प्रभारियों के वेतन पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश सीएस श्री शाही को दिया. जिले में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम, बंध्याकरण, संस्थागत प्रसव एवं प्रसव से पूर्व जांच कराये जाने के आकड़ों पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्था में सुधार की बात कही.

डीसी ने मांगी पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट
डीसी श्री शर्मा ने सीएस को पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट दिये जाने के बाद वेतन जारी करने का निर्देश दिया. खराब प्रदर्शन करने वाले सेंटर को चिह्न्ति कर सुधार का भी निर्देश समीक्षा बैठक में दी गयी.

शहरी क्षेत्र की एएनएम का भी रुकेगा वेतन
प्रसव के पूर्व जांच कार्यक्रम में लापरवाही को देखकर डीसी ने फटकार लगायी. शहरी क्षेत्र की एएनएम द्वारा काम में रुचि नहीं लेने को लेकर डीसी ने सभी एएनएम का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. जिला मुख्यालय में एएनसी की रिपोर्ट बेहद खराब है.

प्रखंडों में टीकाकरण का निर्देश
डीसी ने सभी प्रखंड प्रभारियों को प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण काम में तेजी लाने का व इमानदारीपूर्वक काम करने का निर्देश दिया.

प्रसूता के मौत पर सीएस से मांगी रिपोर्ट
सोमवार को अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा पर संज्ञान लेते हुए डीसी श्री शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि मामले में सिर्फ नर्स मीना देवी को ही क्यों निलंबित किया गया? महिला चिकित्सक डॉ उषा सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में सोमवार को हरिपुर निवासी फूल कुमारी के प्रसव के बाद लापरवाही के कारण मौत हो गयी थी. जिसके बाद सीएस ने ए ग्रेड नर्स को निलंबित कर दिया था. मामले में जानकारी मिलने पर डीसी ने सीएस से पूरी रिपोर्ट मांगी है औरकहा महिला चिकित्सक पर भी कार्रवाई होनी चाहिये. सिर्फ नर्स पर कार्रवाई की खानापूर्ति नहीं की जा सकती. इसके लिए अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिये. किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी. इस दौरान आरसीएच पदाधिकारी डॉ प्रवीण राम, रामजी भगत व सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी एवं एनआरएचएम कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version