गोड्डा : हाथी का आतंक, पोड़ैयाहाट में लगायी गयी निषेधाज्ञा
गोड्डा : संतालपगरना में झुंड से बिछड़े बेकाबू हाथी का कहर जारी है. जून माह में अब तक सात लोगों की जान ले चुका है. साथ ही हाथी की चपेट में आने से तीन लोग घायल हुए हैं. शनिवार को पोड़ैयाहाट के सतपहाड़ के जंगल में हाथी डेरा जमाये हुए है. हाथी के आतंक को […]
गोड्डा : संतालपगरना में झुंड से बिछड़े बेकाबू हाथी का कहर जारी है. जून माह में अब तक सात लोगों की जान ले चुका है. साथ ही हाथी की चपेट में आने से तीन लोग घायल हुए हैं. शनिवार को पोड़ैयाहाट के सतपहाड़ के जंगल में हाथी डेरा जमाये हुए है. हाथी के आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन ने पोड़ैयाहाट इलाके में धारा 144 लगा दिया है. ताकि रेस्क्यू ड्राइव के दौरान जान-माल का नुकसान न हो. 21 जून को गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट में हाथी ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला व एक को घायल कर दिया. हाथी ड्राइव टीम पौड़ैयाहाट में कैंप कर रही है. शनिवार को देर शाम हाथी को भगाने गयी टीम भी उसकी चपेट में आ गयी. हाथी ने टीम के चार सदस्यों को उठा कर पटक दिया.
घटना में एक सदस्य चोटिल हुआ है. पटाखा फोड़ कर टीम के सदस्यों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. सतर्कता को लेकर पोड़ैयाहाट में धारा 144 लगा दिया गया है. रेंजर श्रीनिवास दुबे ने बताया कि ड्राइव टीम हाथी को भगाने में लगी है. हाथी को सतपहाड़ी के जंगलों में देखा गया है. सर्च ऑपरेशन चला कर हाथी को खदेड़ा जायेगा. लोगों को सतर्क किया जा रहा है. जान-माल का नुकसान न हो इसके लिए प्रशासन से धारा 144 लगा दिया है. क्षेत्र के भयभीत लोग रतजगा कर रहे हैं.
घटना में एक सदस्य चोटिल हुआ है. पटाखा फोड़ कर टीम के सदस्यों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. सतर्कता को लेकर पोड़ैयाहाट में धारा 144 लगा दिया गया है. रेंजर श्रीनिवास दुबे ने बताया कि ड्राइव टीम हाथी को भगाने में लगी है. हाथी को सतपहाड़ी के जंगलों में देखा गया है. सर्च ऑपरेशन चला कर हाथी को खदेड़ा जायेगा. लोगों को सतर्क किया जा रहा है. जान-माल का नुकसान न हो इसके लिए प्रशासन से धारा 144 लगा दिया है. क्षेत्र के भयभीत लोग रतजगा कर रहे हैं.