गोड्डा : सुगाबथान डैम का सर्वे करने गयी टीम को दो घंटे तक बनाया बंधक, निशिकांत दुबे ने कहा- कोई विस्थापित नहीं होगा

हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम किया पोड़ैयाहाट (गोड्डा) : पोड़ैयाहाट प्रखंड के प्रस्तावित सुगाबथान डैम का सर्वे करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने दो घंटे तक बंधक बना लिया. वहीं, सर्वे का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि किसी कीमत पर डैम नहीं बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 7:37 AM
हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम किया
पोड़ैयाहाट (गोड्डा) : पोड़ैयाहाट प्रखंड के प्रस्तावित सुगाबथान डैम का सर्वे करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने दो घंटे तक बंधक बना लिया. वहीं, सर्वे का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि किसी कीमत पर डैम नहीं बनने दिया जायेगा.
अगर सरकार को डैम बनाना ही है तो छोटे-छोटे चेक डैम बना कर पानी उपलब्ध करा सकती है. इसके पूर्व भी जनवरी-फरवरी माह में सुगाबथान के डैम बनने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने रतजगा कर विरोध किया था. वर्ष 2013 में भी सर्वे टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था. सुगाबथान डैम का अब तक डीपीआर भी तैयार नहीं हुआ है.
परंपरागत हथियार लेकर पहुंचे थे ग्रामीण : ग्रामीणों को जैसे ही भनक लगी कि सर्वे की टीम आयी है, तो परंपरागत हथियार लेकर सुगाबथान पुल के समीप पहुंच गये और सर्वे करने पहुंचे अधिकारियों को बंधक बना लिया. सर्वे करने पहुंचे अधिकारियों में वीरेंद्र कुमार, जीतेंद्र कुमार सहित अन्य टीम में शामिल थे.
छोटे-छोटे चेक डैम बना कर, सरकार कर सकती है विकास : आदिवासी नेता सह पूर्व जिप सदस्य सिमोन मरांडी, कॉमरेड टुडू, झामुमो के संगठन प्रभारी अनुपम भगत पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के लिखित आश्वासन के बाद जाम को हटाया.
श्री मरांडी ने कहा िक अगर सरकार को किसानों से हमदर्दी है तो छोटे-छोटे चेक डैम के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था कराये. सरकार यहां पर डैम बना कर आदिवासियों को विस्थापित करने में तुली हुई है. पहले सरकार को ग्रामीणों के साथ बैठक करनी चाहिए थी, उसके बाद ही डैम निर्माण के बारे में सोचना चाहिए था.
डैम बनने से कोई नहीं होगा विस्थापित : निशिकांत
पौड़ैयाहाट के सुगाबथान डैम की सर्वे टीम को कुछ लोगों ने रोक लिया. पहली बात तो यह है कि इसमें कोई विस्थापित नहीं होगा. दूसरा गोड्डा जिला में किसानों के लिए कोई विकल्प नहीं है तथा तीसरा विरोध करने वाले जेल जायेंगे. यह डैम बनकर रहेगा.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद गोड्डा

Next Article

Exit mobile version