गोड्डा : सीएम की छवि खराब करने पर प्राथमिकी
गोड्डा : मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए शुभम कुमार भगत ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, हरिकृष्णा मंडल नामक व्यक्ति ने फेसबुक आइडी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की फोटो लगा कर अमर्यादित टिप्पणी की है. श्री भगत ने बताया है कि गोड्डा में 90 किलो […]
गोड्डा : मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए शुभम कुमार भगत ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, हरिकृष्णा मंडल नामक व्यक्ति ने फेसबुक आइडी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की फोटो लगा कर अमर्यादित टिप्पणी की है.
श्री भगत ने बताया है कि गोड्डा में 90 किलो गांजा पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री को इस खबर से जोड़ कर गोड्डा आने की सूचना अमर्यादित टिप्पणी के साथ प्रकाशित कर दी गयी. जिस प्रकार से फोटो डाली गयी, वह भी आपत्तिजनक है.
हरिकृष्णा मंडल द्वारा की गयी टिप्पणी अमर्यादित व निंदनीय है. इसको लेकर शुभम कुमार ने हरिकृष्णा मंडल पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की थी. इसके बाद नगर थाना में कांड संख्या 298/19 के तहत आइटी एक्ट की धारा व मानहानि का मामला दर्ज किया गया है.