गोड्डा से भाजपा के सदस्य निशिकांत दुबे ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाया सीबीआइ जांच की मांग की
नयी दिल्ली : गोड्डा से भाजपा के सदस्य निशिकांत दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल में झारखंड में धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए इस काम में कुछ संस्थाओं के शामिल होने का आरोप लगाया तथा सरकार से इसकी सीबीआइ जांच की मांग की. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्थाएं धर्मांतरण में […]
नयी दिल्ली : गोड्डा से भाजपा के सदस्य निशिकांत दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल में झारखंड में धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए इस काम में कुछ संस्थाओं के शामिल होने का आरोप लगाया तथा सरकार से इसकी सीबीआइ जांच की मांग की.
उन्होंने दावा किया कि झारखंड में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्थाएं धर्मांतरण में लगी हैं. ये संस्थाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद लेकर बाहर भेज रही हैं. रैकेट चल रहा है. कई और संस्थाएं भी इसमें शामिल हैं. इन्हें एफसीआरए के तहत विदेशों से अनुदान मिलता है, जिसे ये स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में खर्च करने के लिए दर्शाती हैं. दुबे ने मांग की कि सरकार को इस मामले में सीबीआइ जांच करा कर कार्रवाई करनी चाहिए और धर्मांतरण बंद करवाना चाहिए.