गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड के बांधों से राज्य को पानी देने की मांग की
नयी दिल्ली : लोकसभा में गोड्डा से भाजपा सदस्य निशिकांत दूबे ने मंगलवार को झारखंड में मयूराक्षी और चानन नदी पर बने बांधों से संबंधित पानी का पश्चिम बंगाल और बिहार द्वारा इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने इसके समाधान के लिए समिति गठित करने की मांग की. दूबे ने कहा कि झारखंड में दो […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में गोड्डा से भाजपा सदस्य निशिकांत दूबे ने मंगलवार को झारखंड में मयूराक्षी और चानन नदी पर बने बांधों से संबंधित पानी का पश्चिम बंगाल और बिहार द्वारा इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने इसके समाधान के लिए समिति गठित करने की मांग की. दूबे ने कहा कि झारखंड में दो नदियां मयूराक्षी और चानन हैं, जिन पर बांध झारखंड के क्षेत्र में बने हैं, लेकिन पानी का उपयोग पश्चिम बंगाल और बिहार कर रहे हैं. कहा कि झारखंड को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इन पर विचार करने के लिए समिति बनायी जाए.