14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल ने गोड्डा में दिया था रेप इन इंडिया का बयान, संसद में हंगामा, चुनाव आयोग ने मांगी भाषण की जानकारी

नयी दिल्ली : लोकसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर जम कर हंगामा हुआ. भाजपा की महिला सांसदों समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी का जम कर विरोध किया और माफी की मांग की. स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी खानदान के शख्स का बयान शर्मनाक […]

नयी दिल्ली : लोकसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर जम कर हंगामा हुआ. भाजपा की महिला सांसदों समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी का जम कर विरोध किया और माफी की मांग की. स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी खानदान के शख्स का बयान शर्मनाक है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले सदस्य को सांसद बने रहने का नैतिक हक नहीं है. देश यह जानता है कि पीएम मोदी मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर बल दे रहे हैं, ताकि भारत इंपोर्टर देश से एक्सपोर्टर के तौर पर तब्दील हो सके.
राहुल ने इन शब्दों के साथ जो तुकबंदी की है, वह आहत करने वाली है. इस बयान से सदन व पूरा देश आहत है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. भाजपा सदस्यों के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. इस दौरान सदन में राहुल मौजूद थे. वहीं, स्मृति ईरानी सहित भाजपा महिला सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से राहुल के खिलाफ शिकायत करर कठोरतम कार्रवाई की मांग की.
क्या है मामला : राहुल ने गुरुवार को झारखंड में एक रैली में ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र करते हुए कहा था कि अब जहां देखो, वहां ‘रेप इन इंडिया’ है.
गांधी परिवार के बेटे का रेप का आह्वान : स्मृति
स्मृति ईरानी ने कहा, रेप जैसे संगीन अपराध में इस सदन के सदस्य, गांधी परिवार के बेटे ने खुलेआम रेप का आह्वान किया. अमेठी से सांसद स्मृति ने राहुल को दंडित करने की मांग भी स्पीकर से की.
गलत मतलब निकाल रही भाजपा : कनिमोझी
नहीं मांगेंगे माफी, पीएम ने भी ‘रेप कैपिटल’ कहा था
द्रमुक सांसद कनिमोझी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि जिस बयान का हवाला दिया गया है, उसका गलत मतलब बताया जा रहा है. राहुल गांधी ने जो कहा है, उसका मतलब है कि देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कभी माफी नहीं मांगने वाले. अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि खुद पीएम मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था. मैंने इतना कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन जहां देखो, रेप इन इंडिया बन चुका है. राहुल ने पीएम के इस बयान का वीडियो क्लिप भी ट्वीटर पर साझा किया. कहा, नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है. बवाल, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है.
चुनाव आयोग ने मांगी राहुल के भाषण की जानकारी
रांची : चुनाव आयोग ने गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण की जानकारी मांगी है. आयोग ने राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय को भाषण की पूरी स्क्रीप्टिंग उपलब्ध कराने काे कहा है. मालूम हो कि श्री गांधी गुरुवार को चुनाव प्रचार के क्रम में गोड्डा पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें