बसंतराय/ठाकुरगंगटी : बसंतराय के कैथिया व ठाकुरगंगटी के हरिपुर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जेवीएम की सरकार बनी तो पदाधिकारी घर जाकर राशन कार्ड बांटेंगे. वे पार्टी प्रत्याशी फूलकुमारी देवी व संजीव मिश्रा के पक्ष में सभा को संबोधित किया. कहा कि झारखंड में रघुवर दास की सरकार ने गरीबों को सिर्फ छलने का काम किया है. 11 हजार राशन कार्ड को रद्द किया. ढाई हजार पेंशन बंद किया. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
सरकार बनी, तो पदाधिकारी घर-घर पहुंचायेंगे राशन कार्ड
बसंतराय/ठाकुरगंगटी : बसंतराय के कैथिया व ठाकुरगंगटी के हरिपुर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जेवीएम की सरकार बनी तो पदाधिकारी घर जाकर राशन कार्ड बांटेंगे. वे पार्टी प्रत्याशी फूलकुमारी देवी व संजीव मिश्रा के पक्ष में सभा को संबोधित किया. कहा कि […]
पारा शिक्षक, सेविका व सहायिका के साथ अत्याचार किया गया है. रघुवर सरकार ने हजारों स्कूलों को बंद किया. वर्तमान में विद्यालय में शिक्षकों की भी कमी है. उनकी सरकार ने स्कूल खोलेंगे. आगे सरकार बनेगी तो शिक्षा को मजबूती प्रदान किया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement