6.53 करोड़ की लागत से बने 14 किमी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास

सैदापुर की 7.25 किमी सड़क बनेगी 4.64 करोड़ में, रजौन-पकडिया सड़क 1.89 करोड की राशि से बनेगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:45 PM

गोड्डा. विधानसभा चुनाव से पहले विधायक अमित मंडल ने जनता को किये वादे को पूरा करने का काम आरंभ कर दिया है. श्री मंडल ने दो प्रमुख ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. एनएच 133 के मुख्य गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग से सैदापुर गांव तक की सड़क का शिलान्यास किया है. श्री मंडल ने नारियल फोड कर तथा परदा हटाकर शिलान्यास किया. 7.25 किलोमीटर की सडक निर्माण में कुल प्राक्कलित राशि 464.918 लाख है. दूसरी सड़क में विधान सभा क्षेत्र के रजौन मोड़ से कोरका-पकड़िया ग्रामीण सड़क की लंबाई सात किलोमीटर है. 1.89 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान विधायक श्री मंडल ने कहा कि उनके प्रयास से दो माह के दौरान बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में दो प्रमुख ग्रामीण सड़क की स्वीकृति पथ निर्माण विभाग से मिली है. जल्द ही 99 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की स्वीकृति मिल जाने पर क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. बताया कि उनके प्रयास से क्षेत्र के करीब 50 से ज्यादा ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास कर संवेदक को काम सौंपा गया है. बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 तक विधानसभा के हर कोने में सड़कों का जाल बिछ जायेगा. जिला मुख्यालय पहुंचने में महज 30 से 40 मिनट समय लगेगा. मौके पर विभाग के कार्यपालक अभियंता एतवारी मंडल ने बताया कि दोनों सड़क का काम जल्द ही आरंभ कर दिया जायेगा. मौके पर भारतीय मजदूर संघ के नेता निरंजन सिंह, जयशंकर सिंह, संजय मंडल, नीरज सिंह, ध्रुव नंदन सिंह , मुन्ना मंडल ,सुभाष झा, बिहारी झा, दीपक साह, जगन्नाथ मांझी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version