पति-पत्नी के नाम से ऋण स्वीकृत
मामला : केसीसी ऋण में अनियमितता कामेहरमा : मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा थाना के अमौर पंचायत के घोरीकित्ता गांव के लाभुकों को केसीसी के ऋण की अदायगी किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसानों को बिना बताये बिचौलियों ने बैंक से केसीसी का पैसा निकाल लिया. कृषकों ने कहा कृषक परमेश्वर मंडल […]
मामला : केसीसी ऋण में अनियमितता का
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा थाना के अमौर पंचायत के घोरीकित्ता गांव के लाभुकों को केसीसी के ऋण की अदायगी किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसानों को बिना बताये बिचौलियों ने बैंक से केसीसी का पैसा निकाल लिया.
कृषकों ने कहा
कृषक परमेश्वर मंडल पिता स्व एतवारी मंडल ने बताया कि किसी ऋण के बारे में जानकारी नहीं है. केवल केसीसी ऋण कराने की बात दूसरे गांव के एक व्यक्ति द्वारा बताया गया था. घर आकर टीप निशान लेकर एक व्यक्ति द्वारा बैंक का आदमी बताकर चला गया. 20 दिन पहले राशि प्राप्त हुई है.
इसी परिवार के मीरा देवी पति परमेश्वर मंडल के नाम से भी केसीसी का ऋण आवंटित किया गया है. परमेश्वर मंडल के हिस्से में केवल डेढ़ बीघा जमीन है. घनश्याम मंडल पिता रतन मंडल ने बताया कि आज तक कभी बैंक भी नहीं गया, लेकिन पता नहीं कैसे ऋण की स्वीकृति मिल गयी है.
दो कट्ठा जमीन मिली ऋण
प्रीतम तांती पिता शंकर तांती के हिस्से में दो कट्टा जमीन है. बिचौलिया ने उसे भी 20 हजार की राशि घर पहुंचाया. विनय हांसदा के नाम से केसीसी स्वीकृति मिली है.