बेहतर इलाज की कल्पना नहीं
जिले में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की कमीगोड्डा : जिले में स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों व कर्मियों की कमी से परेशान है. करीब 14 लाख आबादी वाले इस जिले में सिर्फ 46 चिकित्सक ही कार्यरत हैं. इससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोगों को इलाज के लिए भागलपुर, पटना, रांची या अन्य […]
जिले में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी
गोड्डा : जिले में स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों व कर्मियों की कमी से परेशान है. करीब 14 लाख आबादी वाले इस जिले में सिर्फ 46 चिकित्सक ही कार्यरत हैं. इससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है.
लोगों को इलाज के लिए भागलपुर, पटना, रांची या अन्य शहरों में या तो रेफर कर दिया जाता है या फिर खुद जाना पड़ता है. कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण असमय ही मरीजों की मौत हो जाती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो इन सुविधाओं को लेकर विभाग स्तर से कई बार सरकार को पत्रचार कर ध्यान आकृष्ट कराया गया. बावजूद इसके स्थिति जस-की-तस बनी हुई है.
जिले में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सदर अस्पताल, तीन रेफरल अस्पताल, एक पीएचसी, एक एडिशनल पीएचसी, नौ सीएचसी के अलावा 186 उपस्वास्थ्य केंद्र है. इन स्वास्थ्य केंद्रों से जिलेवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाती है.