यौन शोषण का मामला:निजी क्लिनिक पर भी गिर सकती है गाज

गोड्डा:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा गांव में नाबालिग के यौन शोषण मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. थाना कांड संख्या 465/14 के तहत आरोपित बाबूलाल साह पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता द्वारा दर्ज कांड संख्या के फर्द बयान में आरोपित पर लगातार आठ माह तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 12:28 AM

गोड्डा:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा गांव में नाबालिग के यौन शोषण मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. थाना कांड संख्या 465/14 के तहत आरोपित बाबूलाल साह पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता द्वारा दर्ज कांड संख्या के फर्द बयान में आरोपित पर लगातार आठ माह तक यौन शोषण किये जाने के साथ गर्भपात कराने के प्रयास का मामला भी दर्ज कराया गया है. पीड़िता के परिजनों से भी पुलिस द्वारा मामले में जानकारी ली गयी है.

मेडिकल जांच के लिए भेजी गयी पीड़िता

शनिवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के निर्देश पर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थाना के एएसआइ जेके जायसवाल केस अनुसंधान कर्ता बनाये गये हैं. एएसआइ श्री जायसवाल द्वारा महिला पुलिस बल के साथ पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया. वहीं पीड़िता के फर्द बयान में गर्भपात कराने के मामले को लेकर पुलिस सख्त है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक निजी क्लिनिक पर भी गाज गिर सकती है.

‘‘ पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 465/14 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 6/7 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’
-जेके जायसवाल, अनुसंधानकर्ता सह एएसआइ, मुफस्सिल थाना गोड्डा

Next Article

Exit mobile version