एक दंपति की हुई विदाई

महिला कोषांग में मामलों की हुई सुनवाईगोड्डा : पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. पुलिस निरीक्षक परिखन दास की उपस्थिति में 12 मामले में सुनवाई हुई. एक दंपति के वादों का निबटारा कर विदाई दी गयी. राजमहल थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव की साहिना खातून व मो रउफ के मामले में कोषांग सदस्यों ने हस्तक्षेप कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

महिला कोषांग में मामलों की हुई सुनवाई
गोड्डा : पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. पुलिस निरीक्षक परिखन दास की उपस्थिति में 12 मामले में सुनवाई हुई. एक दंपति के वादों का निबटारा कर विदाई दी गयी. राजमहल थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव की साहिना खातून व मो रउफ के मामले में कोषांग सदस्यों ने हस्तक्षेप कर वादों का निबटारा कर दोनों को विदाई दी.

लड़के को इलाहाबाद से बुलाकर दोनों पक्ष के मतभेद को खत्म करा कर विदाई दी गयी. बंसीपुर के मो जब्बार, घटियारी की सैरा खातून, तालझारी के मो इरसाद, पंजराडीह की नीतु कुमारी, मलहारा की मीना कुमारी, बोहा के वीरेंद्र यादव, केंदुआ की उत्तम देवी, लेंगडाडीह के राजेश मडैया, रघुनाथपुर की रंजीता देवी, लोहिया नगर की रुबी देवी, सरकंडा के टसमल अंसारी, जीतपुर की साहुन बीबी के मामले में सुनवाई की गयी.

कोषांग सदस्य डॉ कयूम अंसारी, अधिवक्ता जीया तारा, मुजीब आलम, खुर्शीद चौधरी, जयप्रकाश यादव, मो जीयाउद्दीन, मो सज्जाद, मुन्नी रानी, गुलशन आरा, एएसआइ सुकीमनी सोय, महिला पुलिस कल्याणी देवी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version