profilePicture

इसीएल के स्टोर में लगी आग

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के ओसीपी में सोमवार की देर रात लगी आग में लाखों की संपत्ति जल गयी. आग लगने से स्टोर में रखे पुराने टायर टायर जल गये. परियोजना के ओसीपी में खादान में चलने वाला हाइवा व डंपर के बदले गये पुराने टायर स्टोर किया गया था. सोमवार की रात अचानक आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के ओसीपी में सोमवार की देर रात लगी आग में लाखों की संपत्ति जल गयी. आग लगने से स्टोर में रखे पुराने टायर टायर जल गये. परियोजना के ओसीपी में खादान में चलने वाला हाइवा व डंपर के बदले गये पुराने टायर स्टोर किया गया था. सोमवार की रात अचानक आग लग गयी.

सुरक्षा कर्मियों की सूचना दिये जाने के बाद परियोजना की दमकल पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की जानकारी के बाद ललमटिया थाना प्रभारी संजय मालवीय, पुलिस निरीक्षक श्याम नारायण सिंह पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

आग पर काबू पाने तक टायर जलकर राख हो गया था. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. अनुमान लगाया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version