मंदिर निर्माण कार्य को लेकर चलाया साधना शिविर
पथरगामा. प्रखंड के चिहारो पहाड़ परिसर में माता पितांबरा मंदिर निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किये जाने के बाद साधना शिविर चलाया गया. मंगलवार को प्रतिमा स्थापना के चौथे दिन 10 नवंबर तक साधना शिविर चलाये जाने की जानकारी दी गयी. पूजारी रामेश्ववरानंद की देखरेख में बलराम मंडल, जगदीश भगत, अजय अग्रवाल, तुलसी शर्मा […]
पथरगामा. प्रखंड के चिहारो पहाड़ परिसर में माता पितांबरा मंदिर निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किये जाने के बाद साधना शिविर चलाया गया. मंगलवार को प्रतिमा स्थापना के चौथे दिन 10 नवंबर तक साधना शिविर चलाये जाने की जानकारी दी गयी. पूजारी रामेश्ववरानंद की देखरेख में बलराम मंडल, जगदीश भगत, अजय अग्रवाल, तुलसी शर्मा सहित अन्य साधक भी साधना शिविर को सफल बनाये जाने में जुटे हुए हैं. इसको लेकर 11 नवंबर को भंडारा का आयोजन किये जाने की जानकरी दी.