ओके::फ्लैग-पहाड़पुर गांव के ग्रामीण विकास की रोशनी से कोसों दूर
–ग्रामीणों को इंदिरा आवास का नहीं मिल रहा लाभ–न स्वास्थ्य की सुविधा न ही पेयजल कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरबाबूपुर पंचायत के पहाड़पुर गांव में कई गरीबों के मकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां के ग्रामीण किसी तरह मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं. ग्रामीणों के पास घर […]
–ग्रामीणों को इंदिरा आवास का नहीं मिल रहा लाभ–न स्वास्थ्य की सुविधा न ही पेयजल कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरबाबूपुर पंचायत के पहाड़पुर गांव में कई गरीबों के मकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां के ग्रामीण किसी तरह मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं. ग्रामीणों के पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं हैं. ग्रामीणों को इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण मैकू किस्कू, बलिया मुर्मू, प्रमीला हेम्ब्रम, ग्रहण मुर्मू आदि ने बताया कि पहाड़पुर गांव में करीब 70 घरों में एक हजार ग्रामीण झोपड़ी में रहने को विवश हैं. प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने के बावजूद इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल पाया है.लाल कार्ड व वृद्धावस्था पेंशन से भी वंचित ग्रामीण ग्रामीणों ने बताया कि यहां के कई ऐसे लाभुक हैं जिन्हें लाल कार्ड भी नहीं मिला है. अत्यंत गरीब 40 लाभुकों को लाल कार्ड नहीं मिल पाया है. पचास लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ तक नहीं मिल पाया है.गांव में नहीं है स्वास्थ्य केंद्रपहाड़पुर गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. इस कारण रोगियों को इलाज के लिये 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है. ——————————————————तस्वीर: 24 झोपड़े के सामने लाभुक