राजमहल परियोजना को मिला सात पुरस्कार

तस्वीर: 16 पुरस्कार के साथ सीजीएम व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरकोल इंडिया के 40वें स्थापना दिवस पर पश्चिम बंगाल के सिक्टोरिया प्रधान कार्यालय में संपन्न हुए स्थापना दिवस समारोह में राजमहल परियोजना को सात पुरस्कार मिला है. सीजीएम गुणाधर पांडेय ने जानकारी में बताया कि राजमहल परियोजना कोल माईंस में पहले छह माह में सबसे कम लागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

तस्वीर: 16 पुरस्कार के साथ सीजीएम व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरकोल इंडिया के 40वें स्थापना दिवस पर पश्चिम बंगाल के सिक्टोरिया प्रधान कार्यालय में संपन्न हुए स्थापना दिवस समारोह में राजमहल परियोजना को सात पुरस्कार मिला है. सीजीएम गुणाधर पांडेय ने जानकारी में बताया कि राजमहल परियोजना कोल माईंस में पहले छह माह में सबसे कम लागत में कोयला उत्पादन करने, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है. जबकि भूमि अधिग्रहण में द्वितीय पुरस्कार परियोजना को मिला है. इसके अलावे भूमि अधिग्रहण के दस्तावेजों को कंप्यूटरीकृत करने में विशेष पुरस्कार दिया गया है. योजना क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए, सीएसआर में सर्वाधिक खर्च के लिए व सवोत्तम औद्योगिक संबंध कायम रखने के लिये पुरस्कार निदेशक तकनीक और निदेशक कार्मिक एवं निदेशक तकनीक योजना परियोजना के द्वारा संयुक्त रूप से राजमहल परियोजना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. इस दौरान जीएम देवेंद्र कुमार नायक, बमशंकर सिंह, एसए राव यादव, आर आर अमिताभ, संजय कुमार झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version