ओके::मां खरहरी मंदिर में जागरण का आयोजन
–कहलगांव के कलाकारों ने भक्ति गीतों से बांधा समा प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के मोहपहाड़ी स्थित मां खरहरी मंदिर में मंगलवार की देर रात भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल यादव व सचिव अशोक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़ कर भक्ति गीतों की […]
–कहलगांव के कलाकारों ने भक्ति गीतों से बांधा समा प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के मोहपहाड़ी स्थित मां खरहरी मंदिर में मंगलवार की देर रात भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल यादव व सचिव अशोक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़ कर भक्ति गीतों की प्रस्तुति की. जिसमें मैया यशोदा तेरा कन्हैया…, माता शेरावाली का बुलावा…गीतों को खूब सराहा गया. इस मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों के बीच महा प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस दौरान खरहरी पूजा समिति के संरक्षक रामलखन यादव, अध्यक्ष जवाहरलाल यादव, सचिव सह मुखिया अशोक कुमार महतो, विनय कुमार सिन्हा, अरुण सिंह, मुन्ना सिंह, हरिनारायण महतो आदि उपस्थित थे. ——————————————–तसवीर: 17 उद्घाटन करते, 18 व 19 में भक्ति जागरण में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार