मासिक गुरु गोष्ठी में शिक्षक ों को मिला निर्देश

बोआरीजोर. बुधवार को प्रखंड के सभा भवन में मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ मिरगेंद्र बायरा की अध्यक्षा में हुई. उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय के बेहतर संचालन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि मध्याह्न भोजन के चावल का उठाव ससमय करें. मध्याह्न भोजन को हल हाल में चालू रखना है. अधूरे स्कूल भवन व शौचालय निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

बोआरीजोर. बुधवार को प्रखंड के सभा भवन में मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ मिरगेंद्र बायरा की अध्यक्षा में हुई. उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय के बेहतर संचालन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि मध्याह्न भोजन के चावल का उठाव ससमय करें. मध्याह्न भोजन को हल हाल में चालू रखना है. अधूरे स्कूल भवन व शौचालय निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान बीइइओ द्वारा शिक्षकों से मध्याह्न भोजन से संबंधित बाउचर को जमा लिया गया. मौके पर शिक्षक रमजान अली, शंभु कुमार मोदी, जयकांत यादव, अशगर अली, शमशुल हक, रमेश सिंह, राजीव राय, शिक्षिका मेरी मरांडी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version