मोहनपुर में मुहर्रम का निकाला अखाड़ा

मोहनपुर पोखर करबला मैदान में अकीदतमंदों ने किया पहलामतस्वीर: 21 निशान के साथ भीड़, 22 करतब दिखाते, 23 ढोल बजातेप्रतिनिधि, महागामाबुधवार को मोहनपुर में मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस निकाला गया. लाठी डंडा का करतब दिखाते हुए अखाड़ा विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया. इस अखाड़ा जुलूस में तेतरिया व बलिया गांव का अखाड़ा भी शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

मोहनपुर पोखर करबला मैदान में अकीदतमंदों ने किया पहलामतस्वीर: 21 निशान के साथ भीड़, 22 करतब दिखाते, 23 ढोल बजातेप्रतिनिधि, महागामाबुधवार को मोहनपुर में मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस निकाला गया. लाठी डंडा का करतब दिखाते हुए अखाड़ा विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया. इस अखाड़ा जुलूस में तेतरिया व बलिया गांव का अखाड़ा भी शामिल हुए. या अली या हुसैन के नारे के बीच खिलाडि़यों ने कई हैरत अंगेज करतब दिखाये. अखाड़ा जुलूस में हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत किया. चार पांच घंटे के बाद शाम के समय मोहनपुर पोखर करबला मैदान में अकीदतमंदों द्वारा पहलाम किया गया.