वाम दलों की विचार गोष्ठी आज
प्रतिनिधि, गोड्डा रूस क्रांति दिवस के अवसर पर वाम मोरचा समन्वय समिति के द्वारा विचार गोष्ठी आज आयोजित किया जायेगा. सदर प्रखंड के स्थानीय मुलर्स टैंक पर वाम दलों के नेता जुटेंगे. यह जानकारी भाकपा माले नेता मनोज कुमार कुशवाहा ने दी. बताया कि क्रांति दिवस को देखते हुए जिले के तीनों वाम दलों के […]
प्रतिनिधि, गोड्डा रूस क्रांति दिवस के अवसर पर वाम मोरचा समन्वय समिति के द्वारा विचार गोष्ठी आज आयोजित किया जायेगा. सदर प्रखंड के स्थानीय मुलर्स टैंक पर वाम दलों के नेता जुटेंगे. यह जानकारी भाकपा माले नेता मनोज कुमार कुशवाहा ने दी. बताया कि क्रांति दिवस को देखते हुए जिले के तीनों वाम दलों के नेताओं की संयुक्त विचार गोष्ठी रखी गयी है. कार्यक्रम में वाम दलों के नेता का एस पी तिवारी,उमेश मिश्रा, गीता मंडल, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साह, भोला साह, रामस्वरूप सहित माले नेता अरुण सहाय शामिल होंगे.