ओके::एमपीडब्ल्यू कर्मियों को हटाने से मलेरिया रोधी कार्य बाधित: डॉ तरुण
-चिकित्सा प्रभारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी-एएनएम के सहारे मलेरिया मरीजों को नहीं छोड़ा जा सकता -वर्ष 2015 तक जिले को मलेरिया विहीन करने का लक्ष्य होगा बाधितप्रतिनिधि, महगामामहगामा में चिकित्सा प्रभारी डॉ तरुण मिश्र ने रविवार को अस्पताल परिसर में प्रेस वार्ता की. डॉ मिश्र ने सेवा से हटाये गये एमपीडब्ल्यू कर्मियों के […]
-चिकित्सा प्रभारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी-एएनएम के सहारे मलेरिया मरीजों को नहीं छोड़ा जा सकता -वर्ष 2015 तक जिले को मलेरिया विहीन करने का लक्ष्य होगा बाधितप्रतिनिधि, महगामामहगामा में चिकित्सा प्रभारी डॉ तरुण मिश्र ने रविवार को अस्पताल परिसर में प्रेस वार्ता की. डॉ मिश्र ने सेवा से हटाये गये एमपीडब्ल्यू कर्मियों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि कर्मियों के हटाने से क्षेत्र में मलेरिया रोगियों की संख्या बढ़ी है. बताया कि क्षेत्र में मलेरिया रोधी कार्य भी बाधित हुआ है. एएनएम के सहारे मलेरिया एवं बे्रन मलेरिया से पीडि़त मरीजों को नहीं छोड़ा जा सकता है. कालाजार उन्मूलन की गति भी धीमी पड़ने की जानकारी भी प्रेस वार्ता में दी गयी. डॉ मिश्र का कहना था कि वर्ष 2015 तक जिले को मलेरिया विहीन करने का लक्ष्य निश्चित रूप से बाधित होगा. इस वर्ष किसी भी हाल में लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है. एक अक्तूबर से आठ नवंबर तक 11 ब्रेन मलेरिया रोगियों को चिह्नित कर इलाज किया जा रहा है. ———————————————-तसवीर: 08 प्रेस वार्ता करते चिकित्सा प्रभारी