ट्रांसफॉरमर खराब, ग्रामीण परेशान
महगामा. प्रखंड के खदहरा पंचायत के कुरडीहा गांव में दो माह से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को दो माह बाद भी ठीक नहीं कराया जा सका है. इससे ग्रामीण सहित स्कूली बच्चों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के मुखिया व […]
महगामा. प्रखंड के खदहरा पंचायत के कुरडीहा गांव में दो माह से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को दो माह बाद भी ठीक नहीं कराया जा सका है. इससे ग्रामीण सहित स्कूली बच्चों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के मुखिया व ग्रामीणों ने कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन इस दिशा में विभाग उदासीन बना हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है………………………………………………………………..इंटर जांच परीक्षा आज सेमहगामा. महगामा के इंटर कॉलेज महगामा में जांच परीक्षा आज से शुरू होगी. प्रथम सत्र की जांच परीक्षा आज से ली जायेगी. यह जानकारी प्राचार्य परमानंद प्रसाद ने दी. बताया कि परीक्षा में कुल 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.