विक्षिप्त महिला ने शिशु को दिया जन्म
प्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर स्वास्थ्य केंद्र में विक्षिप्त महिला ने रविवार को एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार बोआरीजोर पंचायत के आसनबन्ना गांव की रहने वाली विक्षिप्त महिला मीरू हांसदा स्वयं स्वास्थ्य केंद्र प्रसव पीड़ा से क राहती हुई पहंुची. स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विक्षिप्त महिला पर नजर पड़ने पर एएनएम के […]
प्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर स्वास्थ्य केंद्र में विक्षिप्त महिला ने रविवार को एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार बोआरीजोर पंचायत के आसनबन्ना गांव की रहने वाली विक्षिप्त महिला मीरू हांसदा स्वयं स्वास्थ्य केंद्र प्रसव पीड़ा से क राहती हुई पहंुची. स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विक्षिप्त महिला पर नजर पड़ने पर एएनएम के सहयोग से प्रसव वार्ड में भरती कराया गया. जहां उसने स्वस्थ लड़के को जन्म दिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्का प्रभारी डॉ जेसी निरंजन ने बताया कि मीरू हांसदा एक विक्षिप्त महिला है. शिशु को जन्म देने के बाद इधर-उधर भटक रही है. कभी कभार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती है. एएनएम की देखरेख में शिशु को रखा गया है……………….तस्वीर: 10 विक्षिप्त महिला का शिशु