ओके::लकड़ी तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार, गया जेल
प्रतिनिधि, बोआरीजोरवन विभाग ने गुप्त सूचना पर सोमवार को छापेमारी कर एक लकड़ी तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित का नाम सत्यनारायण साह है. छापेमारी दल में डीएफओ रामभगत, एससीएक्स अनील सिंह, रेंजर रामचंद्र पासवान थे. रेंजर श्री पासवान ने बताया कि आरोपित को साइकिल पर लाद के ले जा रहे पांच सखुआ […]
प्रतिनिधि, बोआरीजोरवन विभाग ने गुप्त सूचना पर सोमवार को छापेमारी कर एक लकड़ी तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित का नाम सत्यनारायण साह है. छापेमारी दल में डीएफओ रामभगत, एससीएक्स अनील सिंह, रेंजर रामचंद्र पासवान थे. रेंजर श्री पासवान ने बताया कि आरोपित को साइकिल पर लाद के ले जा रहे पांच सखुआ की सिल्ली के साथ राजाभीठा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लकड़ी को जब्त कर वन विभाग कार्यालय में रखा गया है.—————————————–तस्वीर: 01 जब्त लकड़ी