भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
ठाकुरगंगटी. प्रखंड के बिहारी शिव मंदिर परिसर में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक अशोक भगत ने कार्यकर्ताओं को जुट कर विधान सभा चुनाव में लगने की अपील की. पूर्व विधायक श्री भगत ने कार्यकर्ताओं को गिले शिकवे को दूर कर चुनाव में जुट जाने को कहा. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं […]
ठाकुरगंगटी. प्रखंड के बिहारी शिव मंदिर परिसर में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक अशोक भगत ने कार्यकर्ताओं को जुट कर विधान सभा चुनाव में लगने की अपील की. पूर्व विधायक श्री भगत ने कार्यकर्ताओं को गिले शिकवे को दूर कर चुनाव में जुट जाने को कहा. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर प्रचार-प्रसार कार्य करने की बात कहीं. मौके पर उत्तराखंड से आये प्रभारी प्रदीप सिंह, मोहन शर्मा, किशन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जय किशोर महतो के अलावे कार्यकर्ता उपस्थित थे………………………………………गोड्डा विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलनपथरगामा. प्रखंड के पुराना बाजार में सोमवार को गोड्डा विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ. नरसिंह भगत की अध्यक्षता में आहूत बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में पहुंचे भाजपा नेता रघुनंदन मंडल ने कार्यकर्ताओं को कमर कस कर तैयार रहने की अपील की. जुटे कार्यकर्ताओं को पार्टी का रीढ़ बताते हुए कहा कि क्षेत्र में भाजपा की लहर है. कार्यकर्ता उत्साहित है. कार्यकर्ताओं को हरसंभव सहायता दिया जायेगा. वहीं गोड्डा विधान सभा चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल ने भी जुटे कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर तैयार शुरू कर देने की अपील की. प्रचार-प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाने को कहा. इस दौरान भाजपा के प्रखंड महामंत्री सुबोध साह, रामस्वरूप पंडित, बब्लू महतो, चंदन तिवारी, अजय कनेडिया, संजय झा, विनय पोद्दार, नीरज झा आदि उपस्थित थे.