17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान सभा चुनाव के पूर्व पुलिस पदाधिकारियों को मिला टास्क

-मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित-सघन जांच अभियान चलाने का निर्देशतसवीर:01 में निर्देश देते एसपी,02 में बैठे पुलिस पदाधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डामंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विस चुनाव को लेकर क्षेत्र में विशेष सतर्कता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया. जिले के सभी इंस्पेक्टर […]

-मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित-सघन जांच अभियान चलाने का निर्देशतसवीर:01 में निर्देश देते एसपी,02 में बैठे पुलिस पदाधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डामंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विस चुनाव को लेकर क्षेत्र में विशेष सतर्कता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया. जिले के सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वें संबंधित क्षेत्रों में लगातार वाहनों की जांच करें. वहीं थाना प्रभारियों को शातिर अपराधियों के जमानतदार का सत्यापन किये जाने सहित अन्य बातों पर ध्यान दिये जाने को कहा. क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर जांच पड़ताल करने, आपराधिक तत्वों पर नकेल कसे जाने सहित अन्य बातों को भी गंभीरता से पालन करने का निर्देश दिया. लंबित दहेज हत्या, हत्याकांड से संबंधित मामलों को त्वरित कार्रवाई करने, भेसरा आदि की जांच करने आदि का भी निर्देश दिया.पुलिस सभा आयोजितअपराध गोष्ठी के बीच ही पुलिस सभा का आयोजन किया गया. पुलिस सभा में पुलिस कर्मियों के समस्याओं का निदान पुलिस कप्तान ने किया.चुनाव में बाहर जानेवाले पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने का दिया निर्देशचुनाव में बाहर जाने वाले पुलिस कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया. बताया कि चुनाव कार्यों में जवानों एवं पदाधिकारियों को भेजा जाना है.मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, इंस्पेक्टर एवं थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें