रंगदारी व मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

प्रतिनिधि,गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कांड संख्या 259/14 के आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गयी है. कांड की वादी डॉ रोजी हांसदा ने पुलिस कप्तान को आवेदन सौंप कर मारपीट सहित रंगदारी के आरोपियों को पकड़े जाने की मांग की है. आरोपी का नाम जोहन मुर्मू, पतरस मुर्मू एवं लौरेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

प्रतिनिधि,गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कांड संख्या 259/14 के आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गयी है. कांड की वादी डॉ रोजी हांसदा ने पुलिस कप्तान को आवेदन सौंप कर मारपीट सहित रंगदारी के आरोपियों को पकड़े जाने की मांग की है. आरोपी का नाम जोहन मुर्मू, पतरस मुर्मू एवं लौरेंस मुर्मू बताया जाता है. मामले में बताया जाता है कि सूचक पक्ष के डॉ रोजी हांसदा एवं पैट्रिक हांसदा के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी. साथ ही आरोपियों द्वारा 30 हजार रंगदारी की मांग की गयी थी. इंकार किये जाने पर धान का फसल काटे जाने पर अडंगा डाले जाने का भी आरोप पीडि़तों ने लगाया था.

Next Article

Exit mobile version