देश के पहले शिक्षा मंत्री को किया यादतसवीर:19 में सरौतिया मध्य विद्यालय के बच्चें,20 मे महगामा बाजार विद्यालय के बच्चेमहगामा. देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की याद में महगामा के स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. महगामा मध्य विद्यालय व सरौतिया गांव के विद्यालय के बच्चों ने फेरी निकालकर मौलाना आजाद अमर रहे का नारा भी लगाया. महगामा मध्य विद्यालय के बच्चों ने महगामा बाजार का एवं सरौतिया गांव के बच्चों ने गांव का भ्रमण कर शिक्षा के लिये लोगों को प्रेरित किया. सरौतिया मध्य विद्यालय के बच्चों ने स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. विद्यालय के ग्राशीस अध्यक्ष मो इमरान ने जुटे बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व पर चर्चा की. बताया कि मौलाना आजाद आधुनिक शिक्षा पद्धति के पक्षधर थे. अल्पसंख्यक समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने के लिये आधुनिक शिक्षा को बड़े पैमाने पर अपनाये जाने के पक्ष में थे. बताया कि आधुनिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये जोर दिया था. बच्चों को आधुनिक शिक्षा ग्रहण किये जाने पर जोर दिया. अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को पढ़ने लिखने पर जोर दिया. इस दौरान प्रधानाध्यापक राधेश्याम पंडित,फणिभूषण,सुरेंद्र वर्मा,मो इब्राहिम आदि उपस्थित थे.
जयंती ::: महगामा में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
देश के पहले शिक्षा मंत्री को किया यादतसवीर:19 में सरौतिया मध्य विद्यालय के बच्चें,20 मे महगामा बाजार विद्यालय के बच्चेमहगामा. देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की याद में महगामा के स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. महगामा मध्य विद्यालय व सरौतिया गांव के विद्यालय के बच्चों ने फेरी निकालकर मौलाना आजाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement