विधान सभा चुनाव को लेकर होटलों एवं वाहनों की हुई जांच
तसवीर:27 में वाहनो की जांच करती पुलिसहनवारा. विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को होटलों में छापेमारी की गयी. पुलिस ने सघन जांच अभियान चला कर महगामा के विभिन्न होटलों में रह रहे यात्रियों की जांच की. महगामा एवं मोहनपुर के होटल संचालकों को कड़ा निर्देश दिया. बताया कि […]
तसवीर:27 में वाहनो की जांच करती पुलिसहनवारा. विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को होटलों में छापेमारी की गयी. पुलिस ने सघन जांच अभियान चला कर महगामा के विभिन्न होटलों में रह रहे यात्रियों की जांच की. महगामा एवं मोहनपुर के होटल संचालकों को कड़ा निर्देश दिया. बताया कि बगैर किसी पहचान पत्र के होटल में रूकने पर कार्रवाई किये जाने को कहा. बताया कि अगर कोई गड़बड़ी होती है तो होटल संचालक बख्शे नहीं जायेंगे. वहीं मंगलवार को वाहनों की सघन जांच की गयी. सभी प्रकार के वाहनों की तलाशी भी ली गयी. डिक्की आदि की जांच की गयी. जांच अभियान में त्रिपुरारी मिश्र एवं एस के ओझा शामिल थे.