मौलाना अबुल कलाम आजाद की मनायी जयंती
तसवीर-41 में उपस्थित लोग, 42 में मौलाना साहब की तसवीर संवाददाता, गोड्डा स्थानीय अशनबनी चौक स्थित देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय विभूति मंच की ओर से कार्यक्रम के दौरान मंच अध्यक्ष डॉ जी अली ने कहा कि आजाद देश के महान शिक्षाविद थे. […]
तसवीर-41 में उपस्थित लोग, 42 में मौलाना साहब की तसवीर संवाददाता, गोड्डा स्थानीय अशनबनी चौक स्थित देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय विभूति मंच की ओर से कार्यक्रम के दौरान मंच अध्यक्ष डॉ जी अली ने कहा कि आजाद देश के महान शिक्षाविद थे. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया जिसे देश भुला नहीं सकता. उनकी जीवनी युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत है. मंच सचिव राजेश झा ने कहा कि मौलाना साहब कहा करते थे कि आजादी इंसान का हक है, खुदा के बंदे को कोई गुलाम नहीं बना सकता है. शिक्षा मंत्री बनने के बाद देशा में ललित कला, साहित्य क ला के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज आदि की स्थापना करने वाले ऐसे महान सपूत के पद चिह्न पर चल कर ही देश आगे बढ़ सकता है. वहीं अधिवक्ता अफसर हसनेन ने अपने संबोधन में मौलाना साहब की जीवनी को विस्तार से बताते हुए कि धर्म के प्रति सौहार्द, हिंदू मुसलिम एकता के पक्षधर व विकास शील भारत की परिकल्पना क रने वाले मौलाना साहब ने कभी भी भारत पाकिस्तान बंटवारा के पक्षधर नहीं रहें. इस दौरान बार अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार रखे. नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि उनके जयंती पर शपथ लेने की जरूरत है. इस दौरान अधिवक्ता सर्वजीत झा,राम लखन यादव ने अपने विचार रखे. उपस्थित सदस्य सीताराम राउत ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौक ेपर रजूउद्दीन उर्फ राजा, मो जियाउद्दीन, कैयूम अंसारी, सैयद चपर, मो महफूज, मो मोबिन, मो ख्ुादूस, मो हसन आदि उपस्थित थे.