अेाके::प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहनों ने सीजीएम को मोमेंटो भेंट किया
हनवारा. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहनों ने शुक्रवार को ऊर्जानगर में सीजीएम गुणाधर पांडेय के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें ईश्वरीय सौगात के रूप में मोमेंटो भेंट किया. मोमेंटो में भगवान के उपदेशों को अंकित किया गया है. प्रजापिता की बहनों ने मुख्य महाप्रबंधक गुणाधर पांडेय से मिल कर प्रजापिता संस्थान की ओर से […]
हनवारा. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहनों ने शुक्रवार को ऊर्जानगर में सीजीएम गुणाधर पांडेय के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें ईश्वरीय सौगात के रूप में मोमेंटो भेंट किया. मोमेंटो में भगवान के उपदेशों को अंकित किया गया है. प्रजापिता की बहनों ने मुख्य महाप्रबंधक गुणाधर पांडेय से मिल कर प्रजापिता संस्थान की ओर से चलाये जा रहे प्रवचन कार्यक्रम को टीवी चैनलों पर प्रसारित करने की मांग की. इस दौरान बी के सुमन, बी के कुसुम, बी के जयमाला, बी के पूनम आदि उपस्थित थी.—————————-तसवीर: 23 सीजीएम को मोमेंटो भेंट करती प्रजापिता की बहने