मेहरमा : मेहरमा के पूर्व थाना प्रभारी संजय मालवीय को रविवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कार्यक्रम का संचालन इंस्पेक्टर वेंकटेश शर्मा ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि संजय मालवीय का कार्यकाल थाना क्षेत्र में सराहनीय रहा है.
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में थाना प्रभारी ने बेहतर व सराहनीय कार्य किया है. नये थाना प्रभारी भरत राम भी बेहतर थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया है. पंचायत प्रतिनिधियों से उन्हें सहयोग करने की अपील की गयी. इस अवसर पर श्री मालवीय को कपड़ा आदि के साथ अटैची भेंट किया गया.