ओके…मतदाता सुविधा केंद्र खुला

पथरगामा. प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाताओं के सुविधा के लिए मतदाता सुविधा केंद्र खोला गया. प्रखंड जीपीएस गोपाल प्रसाद ने बताया कि मतदाता सुविधा केंद्र के मोबाइल संख्या 9939347176 पर एसएमएस क रके कोइ भी मतदाता क्रमश: बूथ, भाग संख्या, इपीक नंबर सहित मतदान से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:02 PM

पथरगामा. प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाताओं के सुविधा के लिए मतदाता सुविधा केंद्र खोला गया. प्रखंड जीपीएस गोपाल प्रसाद ने बताया कि मतदाता सुविधा केंद्र के मोबाइल संख्या 9939347176 पर एसएमएस क रके कोइ भी मतदाता क्रमश: बूथ, भाग संख्या, इपीक नंबर सहित मतदान से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version