19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारूद, गोली का खोखा बरामद

तसवीर:01 में बारूद एवं गोली का खोखा दिखाते डीएसपीप्रतिनिधि,गोड्डाबमकांड के आरोपी मुन्ना यादव व राम यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रयोग में लाये गये बम बनाने का समान, बारूद व चलाये गये गोली का खोखा बरामद कर लिया है. डीएसपी आशीष कुमार महली ने बताया कि आरोपितों के पास से जो बम का […]

तसवीर:01 में बारूद एवं गोली का खोखा दिखाते डीएसपीप्रतिनिधि,गोड्डाबमकांड के आरोपी मुन्ना यादव व राम यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रयोग में लाये गये बम बनाने का समान, बारूद व चलाये गये गोली का खोखा बरामद कर लिया है. डीएसपी आशीष कुमार महली ने बताया कि आरोपितों के पास से जो बम का समान बरामद किया गया है वह घातक है. बम लगने के बाद परखच्चे उड़ सकते थे. बताया कि देर रात पुलिस ने छापेमारी कर आरोपितों के निशानदेही पर बारूद व गोली के खोखे को बरामद कर लिया गया है. पुलिस पिस्टल बरामद नहीं कर पायी है. संभवत: पिस्टल को कांड का मास्टर माइंड केसो महथा अपने साथ लेकर फरार हो गया. पुलिस केशो महथा के पकड़ धकड़ के लिये जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं बमकांड की घटना के बाद आरोपितों का अन्य के साथ कनेक्शन को भी पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस का मानना है कि बम एवं गोली कांड की घटना के बाद से आरोपित फरार है. पुलिस की नजर उन सभी पनाहगारों पर भी है. वहीं घटना के दूसरे दिन पुलिस ने गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें