आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
-जमीन विवाद के मामले में जानलेवा हामला करने के है आरोप-न्यायालय ने किया जमानत खारिज, गया जेलगोड्डा कोर्ट. महागामा थाना अंतर्गत श्रीमतपुर गांव के लक्ष्मण यादव व उपेंद्र यादव ने एसडीजेएम वाइके सिंह के न्यायालय में आत्म समर्पण कर जमानत की अरजी दाखिल की. न्यायालय द्वारा दोनों की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए न्यायिक […]
-जमीन विवाद के मामले में जानलेवा हामला करने के है आरोप-न्यायालय ने किया जमानत खारिज, गया जेलगोड्डा कोर्ट. महागामा थाना अंतर्गत श्रीमतपुर गांव के लक्ष्मण यादव व उपेंद्र यादव ने एसडीजेएम वाइके सिंह के न्यायालय में आत्म समर्पण कर जमानत की अरजी दाखिल की. न्यायालय द्वारा दोनों की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया. लक्ष्मण यादव व उपेंद्र यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव के ही घनश्याम यादव के साथ गत वर्ष की 25 दिसंबर को जानलेवा हमला किया था. घटना जमीन संबंधी विवाद की बताया जाता है. मामले के अन्य आरोपी विष्णु यादव, सरबलाल यादव व रंजीत यादव की जमानत सत्र न्यायालय ने मंजूर किया था.