सौरीचकला मार्ग में चलना हुआ दुभर
-जनप्रतिनिधियों ने गांव की उपेक्षा की हैं, चुनाव में सबक सिखायेंगे : निर्मल- दो किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह जर्जरप्रतिनिधि, मेहरमासौरीचकला पंचायत के सौरीचकला-देवनचक मार्ग की हालत जर्जर हो गयी है. इस रास्ते पैदल चलना तक दूभर हो गया है. करीब दो किमी सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. ग्रामीण निर्मल कुजूर, सुनील कुजूर, […]
-जनप्रतिनिधियों ने गांव की उपेक्षा की हैं, चुनाव में सबक सिखायेंगे : निर्मल- दो किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह जर्जरप्रतिनिधि, मेहरमासौरीचकला पंचायत के सौरीचकला-देवनचक मार्ग की हालत जर्जर हो गयी है. इस रास्ते पैदल चलना तक दूभर हो गया है. करीब दो किमी सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. ग्रामीण निर्मल कुजूर, सुनील कुजूर, राजेश कोड़ा, लखीराम बास्की, सनौत कुजूर, ललन कुजूर ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 10 वर्ष पूर्व किया गया था. अब सड़क की हालत काफी जर्जर हो गयी है. सड़क मरम्मती की मांग कई बार जनप्रतिनिधियों से की गयी लेकिन किसी ने भी गांव की सुधी नहीं ली. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों से भी सड़क कि मरम्मती कराने की मांग की गयी लेकिन सड़क मरम्मती की दिशा में पहल नहीं किया गया. इस सड़क से दो गांवों के सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करने है. आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने गांव की उपेक्षा की है. आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार कर इसका जवाब देंगे. ………..तस्वीर: 04 गांव का जर्जर मार्ग