ओके::कहलगांव व फरक्का ट्रांसमिशन में आयी खराबी, क्षेत्र में ब्लैक ऑउट

–अब तक खराबी के कारणों का पता नहीं चल पाया –दोनों ट्रांसमिशनों में आयी खराबी के कारण पूरे संताल परगना में स्थिति चरमरायीप्रतिनिधि, गोड्डा कहलगांव एवं फरक्का ट्रांसमिशन में आयी खराबी के कारण मंगलवार की देर शाम विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. देर रात तक बिजली नदारद रही. विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

–अब तक खराबी के कारणों का पता नहीं चल पाया –दोनों ट्रांसमिशनों में आयी खराबी के कारण पूरे संताल परगना में स्थिति चरमरायीप्रतिनिधि, गोड्डा कहलगांव एवं फरक्का ट्रांसमिशन में आयी खराबी के कारण मंगलवार की देर शाम विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. देर रात तक बिजली नदारद रही. विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत आपूर्ति उक्त दोनों ट्रांसमिशन से खराब हो गयी. महगामा ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार अचानक जिले में बिजली गुल हो गयी. खराबी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि सबसे पहले फरक्का मंे खराबी हुई फिर कहलगांव ट्रांसमिशन से भी आपूर्ति बंद हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रांसमिशनों में आयी खराबी के कारण पूरे संताल परगना में स्थिति चरमरा गयी है. आपूर्ति कब बहाल होगी पर इसको लेकर विभाग ने हाथ खड़े कर दिये. बताया जाता है कि दोनों ट्रांसमिशनों से आपूर्ति शून्य हो गयी है. संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर किन वजहों से दोनों ट्रांसमिशन ने एक साथ काम करना बंद कर दिया. खबर लिखे जाने तक आपूर्ति ठप थी. पूरे जिले में अंधेरा था. ” फरक्का एवं कहलगांव ट्रांसमिशन से पावर सप्लाइ शून्य हो गयी है. पावर सप्लाइ होने पर ही आपूर्ति बहाल की जा सकेगी.”-गोपाल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग

Next Article

Exit mobile version