पुलिस ने किया युवक का शव बरामद
ललमटिया थाना के दिरगुरा जंगल से शव बरामद ज्यादा शराब पीने से गयी युवक की जानबोआरीजोर. ललमटिया थाना अंतर्गत दिरगुरा जंगल से पुलिस ने मंगलवार को पंचानंद साह नामक युवक का शव बरामद किया है. चौकीदार की सूचना पर थाना प्रभारी उपेंद्र रजक पुलिस बल के साथ जंगल पहंुचे. शव के आस-पास की तलाशी लिया. […]
ललमटिया थाना के दिरगुरा जंगल से शव बरामद ज्यादा शराब पीने से गयी युवक की जानबोआरीजोर. ललमटिया थाना अंतर्गत दिरगुरा जंगल से पुलिस ने मंगलवार को पंचानंद साह नामक युवक का शव बरामद किया है. चौकीदार की सूचना पर थाना प्रभारी उपेंद्र रजक पुलिस बल के साथ जंगल पहंुचे. शव के आस-पास की तलाशी लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक लहठी गांव का रहने वाला था.